तेलंगाना में AirForce का trainer Plane Crash हुआ बड़ा हादसा मोके पर ही दोनों पॉयलेट की मौत
तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटना ग्रस्त यह घटना तेलंगाना के मेदक जिले की है हादसे के समय प्लेन मैं दो पॉयलेट मौजूद थे । दोनों की पायलट की मौत ।
हादसे से सम्बन्धित जानकारी
वायुसेना के अधिकारियो ने बताया की तेलंगाना मैं स्थित एयरफोर्स अकडमी से सुबह उड़ान भरी थी । जिसके बाद सुबह 8:55 बजे विमान हादसे का शिकार हो गया । शिकार हुए विमान का नाम Pilatus PC 7 MK था . वायुसेना के अधिकारियो ने बताया कि शिकार हुआ विमान रूटीन उड़ान पर था । हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल थे जिसे दोनों की मौत हो गयी । हादसे में किसी भी आम नागरिक या सम्पति को नुकसान नहीं हुआ है। जयादा जानकारी के लिए क्लिक करें ।