YAMAHA MT-03 : भारतीय बाजार में हुई लॉन्च जान इस की कीमत फीचर्स माइलेज इंजनऔर सारी जानकारी

YAMAHA : यामाहा ने आज ही के दिन भारतीय बाजार में अपनी दो दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स लॉन्च कर दी हैं इन दोनों बाइक्स ने लॉन्च होती ही अपने दमदार फीचर और लुक्स के साथ मार्किट धमाल मचा दी है जिसमें यामाहा की YAMAHA MT-03 और दूसरी बाइक YAMAHA-R3 है इनकी कीमत और स्पेसिफिशन के बारे अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें ।

YAMAHA MT - 03
YAMAHA MT – 03

YAMAHA MT-03 FEATURES :

यदि हम इसकी फीचर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल फ्यूलगॉड्स, डिजिटलट्रिप मीटर के साथ स्टैंड अलार्म ,गियर इंडिकेटर, क्लॉक , लो फ्यूल इंडिकेटर , डे नाइटरनिंग लाइट्स जैसे अनेक फीचर देखने के लिए मिलते हैं ।साथ ही इस बाइक के आगे और पीछे की तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर में 110/7017और 140 पर 70 और 17 ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं जो इस बाइक को ओवरऑल 2090mm की लंबाई 755mm की चौड़ाई 1070mm की ऊंचाई के साथ 780 mmकी ऊंचाई की स्प्लिट सीट देखने को मिलती है।

MILEAGE :

यदि हम इसके मालिक की बात करें तोग्रामीण क्षेत्रकी सड़कों पर इसकी माइलेज18किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे रोड पर 22kmpl किलोमीटर प्रति लीटरके माइलेज के साथ 14 लीटर कैपेसिटी पेट्रोल टैंक देखने को मिलेग

ENGINE :

इसमें दो सिलेंडर के साथ 321 सीसी का लिक्विड कूल्डबनरट्विन मोटर इंजन देखने को मिलता हैजो की41.4BHP @10750 RPM के पावर के साथ29.5NM@9000 RPM काम मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है इसमें 6 स्पीडगियर बॉक्स देखने को मिलेंगे जो इस बाइक को एक बेहतर रफ्तार प्रदान करता है मत-03 में कभी सेक्टर देखने को नहीं मिलेगा 

COLOUR OPTION :

इसमें हमें दो कलर ऑप्शन देखने में मिलेंगेजिसमेंमिडनाइट ब्लैकऔर दूसरामिडनाइट साइनजैसे कलर शामिल है 

BRAKE AND SUSPENSION :

यामाहा एमटी-03में हमें डुएल चैनलABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथफ्रंट और रियल में298 MM और 220MM के ब्रेक साइड के साथ डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलेगी में आगे की तरफ USDटेलेस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ स्विंगराम 125mm travel का सस्पेंशन देखने के लिए मिलता हैं|

SAFETY :

मैं सेफ्टी पर ध्यान रखते हुए इसमें स्टैंड अलार्म गैर इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर डेनाइट रनिंग लाइट और साथ ही में क्लॉक जैसे  अन्य फीचर दिए हैं

PRICE :

यदि हम इसके प्राइस की बात करें तो इसकी EX-SHOWROOM  PRICE 4,59,900 रुपए है इसकी ऑन रोड कीमत 5,15,551रुपए है जिसमें RTO और  इंश्योरेंस की लागत सम्मिलित है RTO 38292 और इंश्योरेंस17,360 रुपए दिल्ली बाइक बाजार पर आधारित है .

RIVAL :

यदि HUM YAMAHA MT-03 के मुकाबले की बात करें तोइसका सीधा मुकाबला KTM 390 DUKE & BMW G 310R आरजस्ट स्पोर्ट्स बाइक के साथ है




Rival
  यदि HUM YAMAHA MT-03 के मुकाबले की बात करें तोइसका सीधा मुकाबला KTM 390 DUKE & BMW G 310R आरजस्ट स्पोर्ट्स बाइक के साथ है 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *